[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा के मैथ टीचर को जयपुर में मिलेगा स्टेट-लेवल अवॉर्ड:भामाशाहों की मदद से स्मार्ट क्लासरूम बनवाया, पहले भी हो चुके हैं जिला प्रशासन से सम्मानित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा के मैथ टीचर को जयपुर में मिलेगा स्टेट-लेवल अवॉर्ड:भामाशाहों की मदद से स्मार्ट क्लासरूम बनवाया, पहले भी हो चुके हैं जिला प्रशासन से सम्मानित

चिड़ावा के मैथ टीचर को जयपुर में मिलेगा स्टेट-लेवल अवॉर्ड:भामाशाहों की मदद से स्मार्ट क्लासरूम बनवाया, पहले भी हो चुके हैं जिला प्रशासन से सम्मानित

चिड़ावा : महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, ओजटू के वरिष्ठ अध्यापक गजपाल सिंह को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान 5 सितंबर 2025 को जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में प्रदान किया जाएगा। गजपाल सिंह ने वर्ष 1997 में सूरजगढ़ से अपनी शिक्षण यात्रा शुरू की थी। वर्ष 2011 में वे सरकारी सेवा में वरिष्ठ अध्यापक बने। उन्होंने गणित और भौतिक विज्ञान जैसे कठिन विषयों को छात्रों के लिए सरल बनाकर प्रस्तुत किया। परिणामस्वरूप, उनके छात्रों का परीक्षा परिणाम हमेशा शत-प्रतिशत रहता है और कई छात्र गणित में पूर्ण अंक प्राप्त करते हैं।

भामाशाहों की मदद से स्मार्ट क्लासरूम बनवाया

विद्यालय के विकास में भी उनका योगदान सराहनीय है। उन्होंने भामाशाहों की मदद से स्मार्ट क्लासरूम का निर्माण कराया और डिजिटल बोर्ड की सुविधाएँ स्थापित करवाईं। इसके अलावा, वे स्कूल के बाद झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों को निशुल्क शिक्षा भी देते हैं।

पहले भी मिल चुका है प्रशासन से सम्मान

शिक्षक दिवस 2024 पर उन्हें जिला स्तर पर सम्मानित किया गया था। वर्ष 2016 से 2025 के बीच उन्हें अनेक सम्मान प्राप्त हुए, जिनमें जिला प्रशासन और उपखंड स्तर पर मिले सम्मान भी शामिल हैं। अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर भी उन्हें सम्मानित किया गया था। इस वर्ष राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान की चयन प्रक्रिया पहले की तुलना में अधिक कठोर रही। पिछले वर्षों की तुलना में इस बार केवल आधे शिक्षकों का ही चयन किया गया है।

Related Articles