पिलानी विधायक ने सांसद बिजेंद्र ओला से की मुलाकात:वंदे भारत ट्रेन का लोहारू में ठहराव को लेकर की चर्चा, पिलानी-चिड़ावा 4 लेन सड़क की भी मांग शामिल
पिलानी विधायक ने सांसद बिजेंद्र ओला से की मुलाकात:वंदे भारत ट्रेन का लोहारू में ठहराव को लेकर की चर्चा, पिलानी-चिड़ावा 4 लेन सड़क की भी मांग शामिल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
पिलानी : पिलानी विधायक पितराम सिंह काला ने झुंझुनू सांसद बिजेंद्र ओला को विधानसभा क्षेत्र के लोगों की प्रमुख मांगों से संबंधित पत्र सौंपा है। विधायक काला ने मुख्य रूप से वंदे भारत ट्रेन का ठहराव लोहारू स्टेशन पर करवाने तथा पिलानी से चिड़ावा के बीच 4 लेन सड़क बनवाए जाने की मांग सांसद ओला के समक्ष रखी है।
विधायक पितराम सिंह काला ने बताया कि सांसद ओला को सौंपे पत्र में उन्होंने दिल्ली से बीकानेर के लिए संचालित होने वाली वंदे भारत ट्रेन का ठहराव लोहारू स्टेशन पर किए जाने की मांग की है। इसके अलावा पिलानी से चिड़ावा के बीच सड़क मार्ग को 4 लेन करने की मांग व पिलानी से राजगढ़ रोड़ नेशनल हाइवे (709) तक भी 4 लेन सड़क की मांग की गई है। विधायक काला के अनुसार पिलानी के पास से 2 प्रमुख नेशनल हाईवे रेवाड़ी से फतेहपुर (एनएच 11) व लोहारू से राजगढ़ (एनएच 709 एक्टेंशन) गुजरते हैं।
विधायक काला ने क्षेत्र की जनता की ओर से पिलानी इंडस्ट्रियल एरिया से राजगढ़ हाइवे तक 2 किमी सड़क मार्ग को नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट में ही शामिल किया जाए। इसके अलावा पिलानी से चिड़ावा तक की 16 किमी सड़क को भी नेशनल हाईवे में शामिल करने की मांग की है।
सांसद बिजेंद्र ओला ने आश्वासन दिया है कि उनके द्वारा पिलानी विधानसभा क्षेत्र की इन प्रमुख मांगों को केंद्र सरकार के अधीनस्थ मंत्रालयों के समक्ष रखा जाएगा तथा इनकी मंजूरी के लिए भी पुरजोर प्रयास किए जाएंगे।