ककराना में युवाओं, विद्यार्थीयों व ग्रामीणों ने सरपंच प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन
10 दिन में समाधान नहीं हुआ तो होगा बड़ा आंदोलन - विकास गुर्जर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : भरत सिंह कटारिया
ककराना : ककराना के ग्रामीणों ने मंगलवार को विभिन्न समस्याओं को लेकर सरपंच प्रतिनिधि रविंद्र सैनी को सरपंच ममता सैनी के नाम ज्ञापन दिया । ज्ञापन में बताया कि ककराना में बीएसएनएल , एयरटेल, आइडिया वोडाफोन, जिओ के नेटवर्क कम आने से बच्चों की शिक्षा, व्यवसाय व अन्य सुविधाओं में परेशानी हो रही हैं। जिसके चलते दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है। ज्ञापन में ग्राम कमेटी अध्यक्ष नवीन ने बताया कि ककराना गांव से भड़ाना ढाणी और गांव से बड़वाले हीरामल महाराज ,नेवरी रोड आसल्ला का तिबारे से गुलाबपुरा ढाणी से होकर मुख्य गांव तक की सड़क के हालात बहुत खराब हो रहे है। जो मुख्य सड़के जो गांव को ढाणियों से जोड़ती हैं उन पर बरसात का पानी भरने से गहरे गड्ढे बन गए। जिसके कारण स्कूल में आने वाले बच्चों को बहुत बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वही वाहन चालक भी काफी परेशान है। ग्रामीणों ने चेताया कि हमारी समस्या का तुरंत निवारण नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन और धरना प्रदर्शन करेगे। जिसकी जिम्मेदारी ग्राम पंचायत व पीडब्ल्यूडी विभाग की होगी। ज्ञापन देने वाले पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विकास गुर्जर, नवीन कुमावत, निलेश कटारिया गुलाबपुरा, अशोक सैनी ढहर, वेदप्रकाश कटारिया गुलाबपुरा, राहुल कुमावत, विवेक शर्मा, संदीप, राकेश गुर्जर, नबाब खान, राजेश गुर्जर, रणजीत, रौनक योगी, निखिल, अजय मेहरा, नथु गोठवाल सहित कई ग्रामीण शामिल थे।