कमूल एनजीओ के डॉ. एस.के. फगेड़िया को राष्ट्रीय गाँधी सेवा रत्न अवॉर्ड से सम्मानित
कमूल एनजीओ के डॉ. एस.के. फगेड़िया को राष्ट्रीय गाँधी सेवा रत्न अवॉर्ड से सम्मानित

सीकर : सूरजगढ़ में आदर्श समाज समिति इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह में कमूल एक सहारा एनजीओ, सीकर के अध्यक्ष डॉ. एस.के. फगेड़िया को गाँधी सेवा रत्न अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान पर्यावरण संरक्षण, पौधारोपण और समाजहित में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया।
राष्ट्रीय स्तर पर लगातार दूसरी बार सम्मान मिलने से संस्थान में खुशी की लहर है। इससे पूर्व डॉ. फगेड़िया को भारत गौरव सम्मान (जबलपुर, म.प्र.) और राज्य स्तर पर मां भारती सेवा सम्मान (कोटा) भी मिल चुका है।
समारोह में देशभर से विभिन्न क्षेत्रों के 132 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। अवसर पर संस्थान सचिव सुमन नेहरा, कोषाध्यक्ष जितेंद्र दायमा, मीडिया प्रभारी विकास फगेड़िया सहित पूरी टीम ने हर्ष व्यक्त किया।