राष्ट्रीय जाट महासंघ ने डुलानिया गोशाला में गायों को गुड़ खिलाकर मनाई तेजा दशमी
राष्ट्रीय जाट महासंघ ने डुलानिया गोशाला में गायों को गुड़ खिलाकर मनाई तेजा दशमी

पिलानी : राष्ट्रीय जाट महासंघ की ओर से मंगलवार को डुलानिया गोशाला में तेजा दशमी का आयोजन किया गया। जिला सचिव सत्यनारायण पूनियां के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गायों को गुड़ खिलाकर तेजाजी महाराज को नमन किया। पूनियां ने बताया कि तेजाजी महाराज ने गायों की रक्षा के लिए प्राण न्योछावर कर दिए थे। उनकी इसी स्मृति में हर वर्ष तेजा दशमी मनाई जाती है।
इस अवसर पर लक्ष्मण मेंबर, आनंद सांगवान, धर्मवीर पूनियां, रोहिताश, राकेश पूनियां, सुनिल कुमार, लाला राम व ओमप्रकाश सहित कई लोग मौजूद रहे।