गोठड़ा गुसाई मंदिर से बाबा रामदेव जी की पैदल यात्रा रवाना
गोठड़ा गुसाई मंदिर से बाबा रामदेव जी की पैदल यात्रा रवाना

खेतड़ीनगर। गोठड़ा स्थित गुसाई मंदिर से सोमवार को बाबा रामदेव जी की निसान पैदल यात्रा लोयल स्थित बाबा रामदेव मंदिर के लिए धूमधाम से रवाना हुई। परंपरा के अनुसार, लोयल मंदिर पहुँचने से पूर्व हर साल गुसाई मंदिर से झंडा निसान चढ़ाकर पैदल यात्रा प्रारंभ की जाती है।
यात्रा का शुभारंभ गोठड़ा के सरपंच प्रतिनिधि एवं समाज सेवी हरीराम गुर्जर ने “जयकारों” के साथ किया। यात्रा की शुरुआत पूजा-अर्चना एवं मंत्रोच्चारण के साथ हुई। डीजे की धुन पर भक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस यात्रा में जितेंद्र सिंह, होशियार सिंह, संजय कुमार, अकीत, अभिषेक, मिन्टू, लीलाधर, समीर कुमार, राजकुमार पंच, धर्मेंद्र बिहे, राजकुमार, दिलीप, राजेंद्र कुमार, सुनील, जयंती, पियूष, विद्या डेकी, विमला देवी, गीला देवी, कमला देवी, बबीता देवी, मनजीत, सुमेर, राकेश सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। श्रद्धालुओं ने झंडा और निसान के साथ जयकारे लगाते हुए बाबा रामदेव जी की पैदल यात्रा को आगे बढ़ाया।