खेतड़ी में सीवरेज चैंबर के पास सड़क टूटी:ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, बोले-स्टेट हाईवे पर हादसे का खतरा
खेतड़ी में सीवरेज चैंबर के पास सड़क टूटी:ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, बोले-स्टेट हाईवे पर हादसे का खतरा

खेतड़ी : खेतड़ी में स्टेट हाईवे 13 पर सीवरेज चैंबर के पास सड़क जगह-जगह से टूट गई। जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को ग्रामीणों ने समस्या को लेकर प्रदर्शन किया। पार्षद मोहन लाल राजोरिया और राहुल सैनी ने बताया कि कई बार शिकायत की गई है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। सीवरेज लाइन में लापरवाही से चैंबर ओवरफ्लो हो रहे हैं। सड़क पर पानी बहने से राहगीरों को परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों ने हाईवे पर प्रदर्शन कर चैंबर और सड़क की मरम्मत की मांग की है। प्रदर्शन में प्रवीण, शिवचंद, पंकज सैनी, सुभाष, सलमान, मसाल सिंह समेत कई लोग शामिल हुए।