चिड़ासन में जलभराव से परेशान ग्रामीण:सड़क मरम्मत के लिए कंक्रीट डालने पर दो गुटों में बंटे लोग
चिड़ासन में जलभराव से परेशान ग्रामीण:सड़क मरम्मत के लिए कंक्रीट डालने पर दो गुटों में बंटे लोग

चिड़ावा : चिड़ावा क्षेत्र के चिड़ासन गांव में सीवरेज लाइन बंद होने से मुख्य सड़कों पर जलभराव की समस्या बनी हुई है। सड़कों पर बने गहरे गड्ढों में पानी भरा रहता है। इससे वाहन चालकों, राहगीरों और स्कूली बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति और गंभीर इसलिए है क्योंकि 2 सितंबर को बाबा रामदेव का मेला लगने वाला है। मेले में किठाना, कड़वासरो की ढाणी और मानोता जाटान से लोयल तक बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। गड्ढों में भरे पानी के कारण मेले में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
इस समस्या के समाधान के लिए जिला कलेक्टर के निर्देश पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता प्रवीण ने लोयल गांव का दौरा किया। उन्होंने लोयल से चिड़ासन सीमा तक और लोयल से श्री सरदारपुरा सीमा तक की सड़कों का निरीक्षण किया। इसके बाद गड्ढों की मरम्मत के आदेश दिए गए।
बगड़ के सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता के आदेश पर जब सड़क पर कंक्रीट और रोड़ी डालने का काम शुरू हुआ, तो ग्रामीण दो पक्षों में बंट गए। एक पक्ष विभाग के आदेशों को मानने को तैयार था, जबकि दूसरा पक्ष इसका विरोध कर रहा था। विरोध के कारण डाली गई रोड़ी को वापस उठाना पड़ा। लोगों ने पूरी सड़क ठीक तरीके से बनवाने की मांग की है।