नीलकंठ मंदिर का ताला तोड़कर दान पात्र से नकदी चोरी
नीलकंठ मंदिर का ताला तोड़कर दान पात्र से नकदी चोरी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : शहर के इंदिरा नगर स्थित परिजात पार्क के नीलकंठ महादेव मंदिर में अज्ञात चोरों ने गुरुवार रात मंदिर का ताला तोड़कर दान पात्र मेंके रखी नकदी चोरी कर ली। घटना की जानकारी शुक्रवार सुबह मंदिर के पुजारी को हुई।
पुजारी मनोज हिसारिया ने बताया कि 28 अगस्त की रात लगभग 8:30 बजे मंदिर की नियमित आरती सम्पन्न करवाकर उन्होंने चैनल गेट पर ताला लगाकर मंदिर बंद कर दिया और घर चले गए। अगली सुबह जब वे लगभग 6:30 बजे मंदिर पहुंचे तो देखा कि गेट नीचे से टूटा हुआ और खुला पड़ा है। अंदर प्रवेश करने पर ज्ञात हुआ कि दान पात्र में रखी पूरी नकदी चोरी हो चुकी है।
घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। फिलहाल अज्ञात चोरों के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। ज्ञात हो पिछले एक पखवाड़े में अज्ञात चोर शहर के तीन मंदिरों के दान पात्र से नकदी चुराने की घटना को अंजाम दे चुके हैं।
पुजारी ने प्रशासन से चोरों को शीघ्र गिरफ्तार कर चोरी गई धनराशि बरामद करने की मांग की है। मंदिर में हुई इस घटना से आस-पास के श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में रोष और चिंता का माहौल है।