शंकर विहार कॉलोनी में हंगामा — नगर परिषद तोड़ ले गई सुरक्षा के लिए लगाए गए गेट
शंकर विहार कॉलोनी में हंगामा — नगर परिषद तोड़ ले गई सुरक्षा के लिए लगाए गए गेट

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : बगड़ रोड स्थित शंकर विहार कॉलोनी के निवासियों में उस समय आक्रोश फैल गया, जब नगर परिषद की टीम ने पुलिस जाप्ते के साथ कॉलोनी में लगे सुरक्षा गेट तोड़ दिए और ले गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ये गेट करीब 15-16 साल पहले कॉलोनीवासियों ने चंदा इकट्ठा करके लगाए थे। बीहड़ के पास मृत जानवरों को खाने वाले हिंसक श्वानों और आवारा जानवरों से सुरक्षा के लिए इन गेटों को लगाया गया था। इनसे कॉलोनी काफी हद तक सुरक्षित हो गई थी।
निवासियों ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार जहां एक ओर आमजन को आवारा पशुओं और कुत्तों से सुरक्षा देने की बात करती है, वहीं दूसरी ओर नगर परिषद उन्हीं सुरक्षा उपायों को तोड़ रही है, जिन्हें लोगों ने अपने खर्चे से लगाया था।
लोगों ने इस कार्रवाई को अनुचित और एकतरफा बताया है। उनका कहना है कि इन गेटों के कारण स्कूली बच्चों और आम नागरिकों को सुरक्षा मिली हुई थी, लेकिन अब फिर से कॉलोनी भय और असुरक्षा के माहौल में जीने को मजबूर है।
कॉलोनीवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने पर विवश होंगे।