[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्रीराम गौशाला छावसरी में चारागृह का भूमि पूजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
गुढ़ागौड़जीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

श्रीराम गौशाला छावसरी में चारागृह का भूमि पूजन

श्रीराम गौशाला छावसरी में चारागृह का भूमि पूजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मुकेश सिंह

छावसरी : श्रीराम गौशाला छावसरी में शुक्रवार को 40×100 फीट क्षेत्रफल में बनने वाले विशाल चारागृह का पाया लगाया गया। इस चारागृह में बारह महीनों का चारा एक साथ सुरक्षित रखा जा सकेगा। कार्यक्रम का शुभारंभ हनुमान मंदिर ब्राह्मणों की ढाणी के पुजारी द्वारा 51,000 रुपए की सहयोग राशि प्रदान कर किया गया। इसी दौरान पंडित हनुमान सहल ने भी 11,000 रुपए की राशि सहयोग स्वरूप भेंट की।

गौशाला अध्यक्ष श्याम लहरी, सचिव भूपेन्द्र सिंह छावसरी, कोषाध्यक्ष दयाचंद वर्मा, रोहिताश्व गढ़वाल, भोलाराम जांगिड़, गुगन  मेघवाल, दिनेश सहल, बृजेश कुमावत, संरक्षक फूल सहल सहित अनेक गणमान्य लोग इस अवसर पर उपस्थित रहे।

गौशाला प्रबंधन समिति ने बताया कि चारागृह के निर्माण से वर्षभर गायों के लिए चारे की समस्या का समाधान होगा और यह कार्य ग्रामीण सहयोग से ही संभव हो पाया है।

Related Articles