[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सुनारी गांव में दो शावकों संग देखी गई मादा पैंथर, ग्रामीणों में दहशत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सुनारी गांव में दो शावकों संग देखी गई मादा पैंथर, ग्रामीणों में दहशत

सुनारी गांव में दो शावकों संग देखी गई मादा पैंथर, ग्रामीणों में दहशत

खेतड़ी : उदयपुरवाटी क्षेत्र के जोधपुरा गांव में दिखाई देने के बाद बुधवार रात मादा पैंथर अपने दो शावकों के साथ खेतड़ी उपखंड की नोरंगपुरा ग्राम पंचायत के सुनारी गांव में भी देखी गई। लगातार दूसरी बार आबादी क्षेत्र में पैंथर की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

नोरंगपुरा सरपंच कमला भावरिया और पूर्व सरपंच ताराचंद भावरिया ने बताया कि सुनारी गांव की ढाणियों में अधिकांश किसानों ने खेतों में ही घर बना रखे हैं। ऐसे में पैंथर का खेतों और बाड़ों के आसपास घूमना लोगों के लिए चिंता का विषय है।

ग्रामीणों के अनुसार, देर रात किसान हरचंद भावरिया और देशराम जाखड़ के पशु बाड़ों में पैंथर घुस आया। हालांकि, शोर-शराबा होने पर वह भाग गया। इससे पहले शाम को भी बाजरे के खेतों के पास मादा पैंथर अपने दोनों शावकों के साथ दिखाई दी थी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दी।

क्षेत्रीय वन अधिकारी खेतड़ी पवन सिंह शेखावत ने बताया कि उदयपुरवाटी क्षेत्र से पैंथर नोरंगपुरा क्षेत्र में आने की सूचना है। इस पर उदयपुरवाटी व खेतड़ी रेंज की संयुक्त टीम लगातार गश्त कर रही है और वह स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वर्षा के कारण पगमार्क स्पष्ट नहीं मिल पा रहे हैं। बुधवार रात और गुरुवार दिनभर वन विभाग की संयुक्त टीम नोरंगपुरा क्षेत्र में ही तैनात रही। टीम में वनपाल शाहरुख खान, संजय कुमार, सहायक वनपाल योगेश कुमार और राजेश सिंह, वनरक्षक राधेश्याम गुर्जर, मनोज कुमार व सुरेश कुमार शामिल रहे।

Related Articles