पिलानी में गणेश उत्सव की धूम:मोहल्लों में गणपति स्थापना, प्रभात फेरी और कलश यात्रा निकाली
पिलानी में गणेश उत्सव की धूम:मोहल्लों में गणपति स्थापना, प्रभात फेरी और कलश यात्रा निकाली

पिलानी : पिलानी में बुधवार को गणेश उत्सव की धूम रही। शिक्षण संस्थाओं से लेकर गली मोहल्लों में भी मूर्ति स्थापना की अलावा अन्य कार्यक्रम आयोजित हुए। बिरला पब्लिक स्कूल में गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया। प्रातः 6:30 बजे गणपति के विग्रह के साथ विद्यालय में समस्त छात्रों, शिक्षकों, प्राचार्या एवं अन्य प्रमुख लोगों के सान्निध्य में प्रभात फेरी निकल गई। इसके बाद मंत्रोच्चार के साथ गणपति विग्रह की स्थापना की गई। सायं 4:00 बजे से विद्यालय के विजय सभागार में सभी छात्रावासों के छात्रों ने अंतर सदनीय नृत्य प्रतियोगिता में गणपति पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर प्राचार्या काजल मरवाह, हेड मास्टर सुशांत कुमार बराल, बर्सर महेशचंद्र पांडे, डीओपीसी सदानंद त्यागी, अकादमी कोऑर्डिनेटर मनोरंजन कुमार एवं समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।

वार्ड नं 23 में कलश यात्रा निकाली
शहर के वार्ड नं 23 में सीताराम ग्रुप द्वारा विघ्नहर्ता गणेश जी महाराज की मूर्ति की स्थापना की गयी। इससे पूर्व महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। मनीष सैन ने जानकारी दी कि अगले 7 दिन तक सीताराम ग्रुप द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे
डुलानिया स्कूल में बांटी शिक्षण सामग्री
डुलानिया के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में प्राध्यापक दिनेश पूनिया ने सभी छात्र-छात्राओं को कॉपी, पेंसिल और पेन वितरित किए। इस अवसर पर विनीता, सुनीता चौधरी, रेशमी जांगिड़, नरेंद्र सिंह, मणि नेहरा, ज्योति भरतवाल, इंदुबाला, महेश कुमार, नवीन कुमार, शशि प्रकाश सोंकरिया, पूजा, रक्षा, संगीता, मोनिका, पूनम, पूजा बेसिक कंप्यूटर, पूनम कुमारी और आदि उपस्थित रहे।