खेतड़ी में उप जिला अस्पताल के सामने स्पार्किंग होने से जलता रहा बिजली का तार, आधे घंटे बाद बिजली सप्लाई बंद
खेतड़ी में उप जिला अस्पताल के सामने स्पार्किंग होने से जलता रहा बिजली का तार, आधे घंटे बाद बिजली सप्लाई बंद

खेतड़ी : खेतड़ी के राजकीय उप जिला अस्पताल के सामने लगे ट्रांसफार्मर में मंगलवार सुबह बरसात से स्पार्किंग होने से बिजली के तार में आग लग गई। इस दौरान ग्रामीणों की सूचना के बाद बिजली सप्लाई बंद करवाई गई, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी के अनुसार उप जिला अस्पताल के सामने बिजली सप्लाई लाइन व ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। सुबह कस्बे में हुई हल्की बरसात से ट्रांसफार्मर में आने वाली बिजली लाइन में स्पार्किंग होने लगी। स्पार्किंग के दौरान तेज आवाज के साथ आग की लपट उठने लगी। इस दौरान तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए तथा बिजली विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाने का प्रयास किया। इस दौरान बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा फोन नहीं उठाने पर एईएन को सूचना दी गई।
इसके बाद पावर हाउस में घटना से अवगत करवाया गया तथा बिजली सप्लाई बंद करवाने के लिए कहा। इस दौरान तेज आवाज व तार जलकर गिरने की आशंका पर अस्पताल में आने वाले रास्ते से लोगों को आने जाने से रोका गया। करीब आधे घंटे तक स्पार्किंग होने के बाद बिजली सप्लाई बंद करने पर बिजली के तार में लगी आग बन्द हो सकी। इस दौरान अस्पताल के आसपास के क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई। घटना के बाद बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पंहुचे तथा बिजली लाइन में हो रही स्पार्किंग को ठीक किया गया। इस संबंध में एईएन सुरेंद्र कुमार ने बताया कि विभाग के कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया है जल्द ही ठीक कर बिजली सप्लाई सुचारू रूप से चालू करवाया जाएगा।