बावड़ी में सूने मकान को बनाया निशाना, लाखों की चोरी — पुलिस CCTV खंगालने में जुटी
बावड़ी में सूने मकान को बनाया निशाना, लाखों की चोरी — पुलिस CCTV खंगालने में जुटी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
सीकर : सीकर जिले के बावड़ी गांव, नेशनल हाईवे-52 पर बीती रात चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाकर लाखों का सामान चुरा लिया। घटना के दौरान चोरों ने पांच कमरों के ताले तोड़ डाले और वहां रखा कीमती सामान लेकर फरार हो गए।
मकान मालिक द्वारका प्रसाद ने बताया कि वह सुबह दूध देने के लिए रींगस गए हुए थे। जब वे लौटे तो एक कमरे का दरवाजा खुला देखा। पास जाकर जांच की तो पांचों कमरों के ताले टूटे मिले और सामान बिखरा पड़ा था। चोर गैस सिलेंडर, चूल्हा, तांबे-पीतल-कांसे के बर्तन सहित अन्य कीमती सामान ले गए। चोरी गए सामान की कीमत करीब एक लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है।
सूचना मिलने पर रींगस थाना पुलिस और पंचायत प्रशासक प्रतिनिधि कैलाश बाजिया मौके पर पहुंचे। एएसआई सावंता राम ने घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास लगे CCTV फुटेज खंगालने का काम शुरू किया।
ग्रामीण प्रमोद शर्मा ने बताया कि वे नए मकान में शिफ्ट हो गए थे, इसी कारण पुराना मकान सूना पड़ा था जिसका फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।
वहीं, लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर ग्रामीणों में पुलिस की कार्यशैली के प्रति गहरा आक्रोश है। गौरतलब है कि पिछले छह महीनों में रींगस थाना क्षेत्र में 80 से अधिक चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस अब तक किसी भी बड़ी चोरी का खुलासा नहीं कर पाई है।