नीमकाथाना में पैंथर की एंट्री, CCTV में कैद, लोगों में दहशत
नीमकाथाना में पैंथर की एंट्री, CCTV में कैद, लोगों में दहशत

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
नीमकाथाना : शहर की भूदोली रोड पर पैंथर देखे जाने से लोगों में हड़कंप मच गया। सुबह करीब 4:40 बजे पैंथर का मूवमेंट सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ, जिसमें वह आशीर्वाद गार्डन की गली से निकलकर रोड पर घूमता और फिर एक गली की ओर जाता दिखाई दिया। स्थानीय निवासी सुनील जांगिड़ ने बताया कि जैसे ही पैंथर के आने की खबर फैली, पूरे इलाके में दहशत फैल गई। लोग घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं और प्रशासन से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पैंथर की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल ग्रामीणों और शहरवासियों से सतर्क रहने व रात में अकेले बाहर न निकलने की अपील की गई है।