चिड़ावा में पूर्व सैनिकों के लिए जमीन आवंटन की मांग:सैनिक भवन और इंदिरा गांधी कैनाल पर 3 लाख बीघा जमीन की मांग
चिड़ावा में पूर्व सैनिकों के लिए जमीन आवंटन की मांग:सैनिक भवन और इंदिरा गांधी कैनाल पर 3 लाख बीघा जमीन की मांग

चिड़ावा : राजस्थान पूर्व सैनिक संघ के प्रदेश अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल कमल सिंह रैप्सवाल और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल सतपाल सिंह कटेवा ने चिड़ावा का दौरा किया। यहां पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान के लिए शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान दोनों का पूर्व सैनिकों ने अभिनंदन भी किया।
चिड़ावा में पूर्व सैनिकों के लिए सैनिक भवन के लिए जमीन आवंटन का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया। प्रदेश अध्यक्ष ने इस मामले के जल्द समाधान का आश्वासन दिया। संघ के महासचिव कैप्टन अमरचंद खेदड़ ने एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखा। उन्होंने इंदिरा गांधी कैनाल पर पूर्व सैनिकों के मुरब्बा के लिए 3 लाख बीघा जमीन के आवंटन की मांग की। प्रदेश अध्यक्ष ने राज्यपाल से मिलकर इस विषय पर चर्चा करने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में कई वरिष्ठ पूर्व सैनिक अधिकारी मौजूद रहे। इनमें जिला लीग संयोजक कर्नल शौकत अली, जिला अध्यक्ष कैप्टन ताराचंद नूनिया और उपाध्यक्ष कैलाश सूरा शामिल थे। चिड़ावा ब्लॉक अध्यक्ष रामनिवास थाकन और सूरजगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष कैप्टन विजयपाल सिंह राठौड़ भी उपस्थित रहे। इसके अलावा सूबेदार महावीर सिंह, सूबेदार ओम प्रकाश, मेजर रामकुमार सिंह और अन्य पूर्व सैनिक भी कार्यक्रम में शामिल हुए।