विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु जिला कलेक्टर महोदय का परिवाद प्रस्तुत
विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु जिला कलेक्टर महोदय का परिवाद प्रस्तुत
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं समाधान शिविर मैं रामेश्वर प्रसाद नायक पूर्व मनोनीत पार्षद नगर परिषद चुरु ने वार्ड नंबर 21 मंगल कॉलोनी, ज्योति नगर,कयाम नगर के विभिन्न जन समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर महोदय चुरु को परिवाद प्रस्तुत करते हुए बताया की मंगल कॉलोनी,ज्योति नगर वार्ड नंबर 21 चूरू में पेयजल की विकट समस्या है जिसके लिए मंगल कॉलोनी और ज्योति नगर में नए ट्यूबवेल स्थापित करने की मांग की गई रामेश्वर प्रसाद नायक ने बताया कि 2021 से पेयजल विकट समस्या चल रही है लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है नए ट्यूबवेल ही समस्या का स्थाई समाधान है।
इसके साथ ही विद्युत विभाग का ध्यान आकर्षित कर निवेदन किया गया है की मंगल कॉलोनी चूरू में घरों के ऊपर से विद्युत सप्लाई लाइन जा रही है उसे शिफ्ट करने की मांग की गई एवं बैकुंठ मुक्तिधाम वार्ड नंबर 21 चुरु में इलेक्ट्रॉनिक शवदाह गृह स्थापित करने व चूरू जिला नायक समाज के छात्र-छात्राओं हेतु छात्रावास के लिए भूमि आवेदन की मांग की गई है माननीय जिला कलेक्टर महोदय ने अति शीघ्र आवश्यक कार्रवाई के निर्देश संबंधित विभागाध्यक्ष को दिए दिए। इस अवसर पर आसाराम सैनी, मोहनलाल आर्य, श्रवण बसेर, ओमप्रकाश बाकोलिया, आदि उपस्थित रहे।