[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नवलगढ़ में स्मार्ट मीटर के खिलाफ बंद, बाजार रहे पूरी तरह बंद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

नवलगढ़ में स्मार्ट मीटर के खिलाफ बंद, बाजार रहे पूरी तरह बंद

नवलगढ़ में स्मार्ट मीटर के खिलाफ बंद, बाजार रहे पूरी तरह बंद

नवलगढ़ : स्मार्ट मीटर हटाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर बुधवार को नवलगढ़ में व्यापक बंद देखने को मिला। सुबह से ही शहर की प्रमुख बाजारों में दुकानों के शटर बंद रहे। बस स्टैंड क्षेत्र सहित अन्य व्यावसायिक गतिविधियां भी पूरी तरह ठप रहीं। हालांकि, मेडिकल स्टोर जैसी आवश्यक सेवाएं चालू रहीं।

संघर्ष समिति के सदस्यों ने कहा कि स्मार्ट मीटर किसानों और आम उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ हैं। बिजली कटौती की पहले से चली आ रही समस्या के बीच प्रीपेड सिस्टम और बढ़े हुए बिलों ने स्थिति को और कठिन बना दिया है।

बंद को व्यापारी संगठनों, कांग्रेस और अभिभाषक संघ का समर्थन मिला। वकीलों ने अदालत परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, एसएफआई और जय किसान आंदोलन के कार्यकर्ताओं ने राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

प्रदर्शन में जय किसान आंदोलन के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश यादव, किसान नेता सुभाष बुगालिया, सूर्यप्रकाश शर्मा और एसएफआई जिलाध्यक्ष आशीष पचार सहित कई लोग शामिल रहे। नेताओं ने कहा कि स्मार्ट मीटर लागू करने के बजाय सरकार को शिक्षा, बेरोजगारी और गरीबी जैसे मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए।

Related Articles