6 साल से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार
6 साल से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
सरदारशहर : जिला पुलिस अधीक्षक चूरू जय यादव (IPS) के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध रोकथाम एवं फरार अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत सरदारशहर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज के आदेश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र दादरवाल व वृताधिकारी सरदारशहर सत्यपाल गोदारा (RPS) के सुपरविजन में थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम ने कार्रवाई की।
टीम के सदस्य संजय बसेरा व मंगल सिंह ने अथक प्रयास कर पल्लू, नोहर और रावतसर क्षेत्रों में दबिश दी। इसी दौरान चेक अनादरण के मामले में 6 साल से फरार स्थाई वारंटी विकास कुमार पुत्र हिरालाल स्वामी (उम्र 42 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 06, रावतसर) को रावतसर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया।