बाइक को हाथों से उठा ले गए चोर, घर के बाहर खड़ी थी, मुंह पर कपड़ा बांधकर आए दो चोर 10 सेकेंड में लेकर फरार
बाइक को हाथों से उठा ले गए चोर, घर के बाहर खड़ी थी, मुंह पर कपड़ा बांधकर आए दो चोर 10 सेकेंड में लेकर फरार

सीकर : सीकर के तोदी नगर इलाके में घर के बाहर खड़ी बाइक को दो चोर 10 सेकेंड में उठा ले गए। बाइक का लॉक लगा होने पर दोनों तरफ से लेगगार्ड पकड़कर पीछे के पहिए से लुढ़काकर चलते बने। चोरों ने कपड़े से मुंह बांध रख थे। मामला उद्योग नगर थाना इलाके का है।
दरअसल, सीकर के तोदी नगर इलाके में रहने वाले मुकेश कुमार अपने जीजा की बाइक लेकर आया था। मुकेश ने बाइक अपने घर के आगे खड़ी की थी। देर रात मुंह पर कपड़ा बांधकर दो चोर आए और बाइक के लेगगार्ड को हाथों से पकड़कर उठा ले गए। चोरी का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। बदमाश बाइक 5-10 सेकेंड में उठाकर फरार हो गए।
बाइक को हाथों से उठा ले गए चोर
बाइक चोरी होने पर मुकेश कुमार ने उद्योग नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें उसने बताया कि उसने अपने जीजा की बाइक रात को घर के बाहर खड़ी थी। 16 अगस्त की रात बाइक चोरी हो गई। जब उन्हें बाइक वहां नहीं मिली तो वहां लगे सीसीटीवी के फुटेज चेक किए, जिनमें दो चोर बाइक को उठाकर ले जाते दिखाई दे रहे हैं।

मुकेश ने बताया कि सीसीटीवी में रात डेढ़ से 2 बजे के बीच दो चोर मुंह पर कपड़ा बांधकर आए और 10 सेकेंड में ही बाइक को हाथों से उठाकर ले जाते दिखाई दे रहे हैं। मुकेश कुमार की रिपोर्ट पर उद्योग नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।