झुंझुनूं के अग्रसेन भवन में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
झुंझुनूं के अग्रसेन भवन में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : अग्रवाल समाज समिति की ओर से अग्रसेन भवन में स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष गणेश कुमार हलवाई (चिड़ावा वाला) ने की। इस अवसर पर उपस्थित रामचंद्र खंडेलिया, पवन कुमार गाड़िया, विश्वनाथ टीबड़ा और धीरज राणासरिया ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। समिति की ओर से अतिथियों का सम्मान भी किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद देशभक्ति गीतों और देश के वीर शहीदों को नमन करते हुए सभी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर अजीत राणासरिया, रितेश सिंघानिया, रवि गुप्ता, प्रदीप अग्रवाल, चंद्रकांत बंका, दीपक केडिया, बालकिशन भूकानिया, श्रवण कुमार गोयनका, दिनेश जालान, नारायण प्रसाद जालान, विनोद कुमार सिंघानिया, दिनेश चंद्र अग्रवाल, अनिल केजड़ीवाल, सुरेंद्र अग्रवाल, अमित टीबड़ा, शिवचरण हलवाई, सुरेंद्र केडिया, अमित जगनानी, सीए लोकेश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में अग्रबंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सीए जिम्मी मोदी ने किया।