[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गोगामेड़ी पर आज भरेगा मेला, कुश्ती दंगल और दौड़ प्रतियोगिताएं रहेंगी आकर्षण का केंद्र


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बगड़राजस्थानराज्य

गोगामेड़ी पर आज भरेगा मेला, कुश्ती दंगल और दौड़ प्रतियोगिताएं रहेंगी आकर्षण का केंद्र

गोगामेड़ी पर आज भरेगा मेला, कुश्ती दंगल और दौड़ प्रतियोगिताएं रहेंगी आकर्षण का केंद्र

बगड़ : समीपवर्ती लांबा गांव स्थित गोगामेड़ी पर गोगानवमी के अवसर पर रविवार को विशाल मेला भरेगा। मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस दौरान लांबा सहित आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचकर गोगाजी महाराज के दर्शन-पूजन करेंगे, प्रसाद चढ़ाएंगे और मनौतियां मांगेंगे।

आयोजन समिति के सदस्य जालू भगत, भालसिंह और सलीम ने बताया कि मेले में कई प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी, जिनमें मुख्य आकर्षण कुश्ती दंगल रहेगा। इस दंगल में ₹100 से लेकर ₹11,000 तक की कुश्ती करवाई जाएगी। खास बात यह रहेगी कि इसमें न सिर्फ पुरुष बल्कि महिला पहलवान भी दमखम दिखाएंगी। कुल 32 मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। कुश्ती प्रतियोगिता शाम 4 बजे से शुरू होगी।

इसके अलावा दोपहर 3 बजे से दौड़ प्रतियोगिता भी होगी, जिसमें 100, 400 और 1600 मीटर की दौड़ करवाई जाएगी। बाल कल्याण समिति के पूर्व सदस्य भरतलाल नूनियां ने बताया कि गोगानवमी पर होने वाले इस आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Related Articles