झुंझुनूं में तीन दिवसीय अग्रसेन जयंती महोत्सव : मेला, प्रश्न मंच, सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतिभा सम्मान होंगे आकर्षण
झुंझुनूं में तीन दिवसीय अग्रसेन जयंती महोत्सव : मेला, प्रश्न मंच, सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतिभा सम्मान होंगे आकर्षण

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : अग्रवाल समाज समिति की बैठक शुक्रवार शाम अग्रसेन भवन में आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष गणेश कुमार हलवाई ने की। मंत्री अजीत राणासरिया ने पिछली बैठक की कार्यवाही पढ़कर सुनाई। बैठक में इस बार होने वाले अग्रसेन जयंती महोत्सव (20 से 23 सितंबर 2025) के कार्यक्रमों पर चर्चा की गई।
समिति ने बताया कि इस बार महोत्सव का मुख्य आकर्षण अग्रसेन जयंती मेला होगा, जो मुकुंद सेवा सदन में आयोजित होगा। मेले में खाद्य पदार्थों और विविध वस्तुओं की स्टॉल्स लगाई जाएंगी। इसके संयोजक सीए लोकेश अग्रवाल को बनाया गया है।
इसके अलावा प्रश्न मंच, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतिभा सम्मान समारोह, महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष आयोजन होंगे। अग्रसेन भवन और मुकुंद सेवा सदन परिसर को सजाया जाएगा तथा समाज के प्रतिष्ठानों पर अग्र पताकाएं फहराई जाएंगी। साथ ही अग्र प्रसाद का भी आयोजन होगा।
बैठक में अध्यक्ष गणेश कुमार हलवाई, मंत्री अजीत राणासरिया, कोषाध्यक्ष रितेश सिंघानिया, सीए लोकेश अग्रवाल, आशीष तुलस्यान, प्रदीप अग्रवाल, चंद्रकांत बंका सहित समिति के कई पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।