चूरू जिला कलक्टर सुराणा को मिला सेना प्रमुख (सीओएएस) प्रशस्ति-पत्र
चूरू जिला कलक्टर सुराणा को मिला सेना प्रमुख (सीओएएस) प्रशस्ति-पत्र

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चूरू जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा को सेना प्रमुख 24(सीओएएस) प्रशस्ति पत्र पुरस्कार प्रदान किया गया। जिला कलक्टर को ऑपरेशन सिंदूर के लिए सिविलियन श्रेणी में प्रशस्ति -पत्र पुरस्कार मिला है।गौरतलब है कि भारतीय सेना के प्रशंसा पत्र भारतीय सेना के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (सीओएएस) द्वारा वीरता, विशिष्ट सेवा या कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए प्रदान किए जाते हैं। चूरू जिला प्रशासन की इस उपलब्धि पर पूरे जिले में खुशी की लहर है