जिला कांग्रेस ने कांग्रेस कार्यालय से वीरगति स्मारक तक केंडल मार्च निकाला
आपके वोट की चोरी आपके अधिकारों की चोरी है ।सांसद राहुल कस्वा

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी तथा राजस्थान प्रदेष कांग्रेस कमेटी के निर्देषानुसार चूरू जिला कांग्रेस कमेटी तथा चूरू शहर व देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से चूरू जिला मुख्यालय स्थित शहर व देहात ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय मंडेलिया हाउस चूरू से वीरगति स्मारक पंखा रोड चूरू तक शुक्रवार शाम 7ः30 बजे वोट चोर गद्दी छोड कैंडल मार्च निकाला गया। चूरू लोकसभा सांसद राहुल कस्वां ने कहा कि आपके वोट की चोरी आपके अधिकारों की चोरी है, आपकी पहचान की चोरी है, उन्होने कहा कि निर्वाचन आयोग एक संविधानिक संस्था है इसकी निष्पक्षता एवं पारदर्षिता सुनिष्चित होनी चाहिए। उन्होने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा एसआईआर के माध्यम से बिहार में तथा संपूर्ण भारत में मतदाता सूचियों से हजारों लाखों मतदाता के नाम काटे जा रहे है जो सरासर नाइंसाफी है। उन्होने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सबूतों के साथ सच सामने रखा है कि कैसे लोकतंत्र का गला घोटा जा रहा है। उन्होने मांग कि है कि आयोग डिजिटल मतदाता सूची जारी करें, ताकि नागरिक और राजनीतिक दल स्वतंत्र रूप से उसका ऑडिट कर सकें।
राजस्थान प्रदेष कांग्रेस कमेटी सचिव रियाजत खान ने कहा कि चुनाव आयोग की मिलीभगत से वोट चोरी करके भाजपा सरकारें बनाई जा रही है जिसका पुख्ता सबूत लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा दिया गया है उसके बाद भी भाजपा और चुनाव आयोग दोनो जवाब देने की बजाय टालमटोल कर रहे है। उन्होने कहा कि निर्वाचन आयोग एक संवेधानिक संस्था है। भारतीय जनता पार्टी संविधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग कर संविधान को कमजोर करने का काम कर रही है जोकि स्वीकार्य नही है। कांग्रेस पार्टी संविधान की रक्षा के लिए कटिबद्व है।
इस अवसर पूर्व सभापति गोविन्द महनसरिया, किसान नेता आदूराम न्यौल, आषाराम सैनी, मोहनलाल आर्य, रमजान खां, चूरू शहर ब्लॉक अध्यक्ष असलम खोखर, देहात ब्लॉक अध्यक्ष किषोर धान्धू, कोषाध्यक्ष रामनारायण व्यास, जिला उपाध्यक्ष जमील चौहान, जिला प्रवक्ता अनवर कुरेषी, लालचंद सैनी, सुनिता कपुरिया, हमीद रिसालदार, दीपीका सैन, बालीबाई, हर्ष लाम्बा, हेमन्त सिहाग, सोयल डीके, असलम खां मोयल, शाहरूख खान, संजय कटाला, संजय दिक्षित, गणेश लाटा,अजीज खान दिलावरखानी, संजय भाटी, आसिफ निर्माण, समीउल्लाह, तारिख नागौरी, बाबू मंत्री, इस्माईल भाटी, शिवकुमार शर्मा, एडवोकेट सद्दाम हुसैन, अंजनी शर्मा, गोकुल शर्मा, तोफिक खान, रामचन्द्र सुण्डा, सुरेष शर्मा, एडवोकट अनिस खान, अनीस खां, नोमान सयैद, विमल शर्मा, अनिल श्योता, श्रवण माली, महेन्द्र सैनी, हारून खत्री, पुरूषोतम इंदोरिया, चन्दनमल मेघवाल, प्यारेलाल दानोदिया, सोहन मेघवाल, आरिफ रिसालदार, जाफर खां, ताजू खां, कन्हैयालाल चंदेलिया, रामानन्द न्यौल, वाहीद खान, सुलेमान मणियार, अलताफ लीलगर, कासम, विनोद खटीक, फारूक खान, अनील तंवर, मनीष खटीक, खालीद कुरेषी, श्ांकर चंदेलिया, मनीष कुमावत, हेमन्त सैनी, विनोद सैनी, विजय सारस्वत, चन्द्रप्रकाष, दिनेष रोयल, महबुब सिक्का, सलमुदीन कुरेषी, सलमान चैजारा, केडी पठान, जाफर सहित सैकडो कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहें।