फतेहपुर के अठवास गांव में स्मार्ट मीटर का विरोध:बिना अनुमति मीटर लगाने और बिजली बिल बढ़ने से नाराज ग्रामीणों ने जलाए टायर
फतेहपुर के अठवास गांव में स्मार्ट मीटर का विरोध:बिना अनुमति मीटर लगाने और बिजली बिल बढ़ने से नाराज ग्रामीणों ने जलाए टायर

फतेहपुर : फतेहपुर कस्बे के अठवास गांव में स्मार्ट मीटर लगाए जाने के विरोध में ग्रामीणों ने गुरुवार शाम को टायर जलाकर प्रदर्शन किया। किसान नेता सुरेंद्र साहू ने कहा कि उपभोक्ताओं की अनुमति के बिना घरों में स्मार्ट मीटर लगाना गैर कानूनी है। उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली के बिल में भारी वृद्धि हो रही है। इससे उपभोक्ताओं को आर्थिक नुकसान हो रहा है। साहू ने मांग की कि सरकार को मीटर लगाने से पहले उपभोक्ताओं की सहमति लेनी चाहिए। आरएलपी नेता मनोज बढ़जाती ने स्मार्ट मीटर योजना को उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ बताया। उन्होंने सरकार से इस जनविरोधी फैसले को वापस लेने की मांग की।