शिक्षकों ने दी आंदोलन की चेतावनी:नीमकाथाना में सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन, तबादले और पदोन्नति की मांग उठाई
शिक्षकों ने दी आंदोलन की चेतावनी:नीमकाथाना में सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन, तबादले और पदोन्नति की मांग उठाई

नीमकाथाना : राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) ने नीमकाथाना में सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर को ज्ञापन सौंपा। संगठन ने शिक्षकों की लंबित मांगों को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है। शिक्षक संघ का कहना है कि उन्होंने कई बार सरकार का ध्यान शिक्षकों की समस्याओं की ओर खींचा। लेकिन अब तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया। इससे शिक्षक नाराज हैं।
संगठन की प्रमुख मांगों में शिक्षा विभाग में सभी संवर्गों के स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू करना शामिल है। साथ ही सभी स्तर की लंबित पदोन्नतियों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने की मांग की गई है। शिक्षक संघ ने राज्य के सभी विद्यालयों में रिक्त पदों को तुरंत भरने की मांग भी रखी है। उनकी मांग है कि शिक्षकों को गैर-शैक्षणिक कार्यों से मुक्त किया जाए। शिक्षण से असंबंधित कार्यों में कमी रहने पर शिक्षकों पर कार्रवाई न की जाए।
छठे और सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतनमान देने की मांग भी प्रमुख है। विधानसभा क्षेत्र नीमकाथाना के शिक्षक प्रतिनिधियों ने बाजोर हाउस में यह ज्ञापन सौंपा। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।