रेडियोलॉजिस्ट से मारपीट और लूटपाट:चार बदमाशों ने रोककर पीटा, 1500 रुपए लूटे, मारने की दी धमकी
रेडियोलॉजिस्ट से मारपीट और लूटपाट:चार बदमाशों ने रोककर पीटा, 1500 रुपए लूटे, मारने की दी धमकी
पाटन : पाटन क्षेत्र के रामपुर घाटी में एक रेडियोलॉजिस्ट के साथ दिनदहाड़े मारपीट और लूटपाट की घटना सामने आई है। घटना बुधवार को दोपहर करीब 12:50 बजे रामपुरा घाटी के पास हुई। पीड़ित गणेश जॉगिड़ ने बताया कि वह जीलो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रेडियोलॉजिस्ट के पद पर कार्यरत हैं। बुधवार को अस्पताल से ड्यूटी करने के बाद वह अपने घर बनार जा रहे थे। इस दौरान रामपुरा घाटी के पास बाइक पर सवार चार अज्ञात लोगों ने उन्हें रोका।
आरोपियों ने पहले गाली-गलौच की। फिर उनको नीचे गिराकर मारा। बदमाशों ने बाइक पर पत्थर फेंककर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया साथ ही बाइक की चाबी और 1500 रुपए भी छीन लिए। जाते समय धमकी दी कि अगर जीलो अस्पताल में ड्यूटी करने आए तो जान से मार देंगे।
वही पीड़ित का कहना है कि वे आरोपियों को नहीं पहचानते। उनकी किसी से कोई रंजिश भी नहीं है। गुरुवार को मामले की रिपोर्ट पाटन पुलिस थाने में दर्ज करा दी गई है।