उदयपुरवाटी में 5100 महिलाओं की भव्य कलश यात्रा, श्रीमद् भागवत श्याम कथा का आगाज
उदयपुरवाटी में 5100 महिलाओं की भव्य कलश यात्रा, श्रीमद् भागवत श्याम कथा का आगाज

उदयपुरवाटी : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में सांवरिया सेठ मंदिर परिसर में बुधवार को आठ दिवसीय श्रीमद् भागवत श्याम कथा महोत्सव का शुभारंभ हुआ। राजकीय उमावि के खेल मैदान से 5100 महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर भव्य यात्रा निकाली।
डीजे की मधुर धुनों और भजन-कीर्तन के बीच यात्रा मुख्य बाजार, बस स्टैंड, शाकंभरी गेट और घूमचक्कर होते हुए सांवरिया सेठ मंदिर पहुंची, जहां महंत श्याम शरण मनीष महाराज के सानिध्य में विधिविधान से पूजा-अर्चना हुई।
कथा प्रतिदिन दोपहर 1:15 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। शुभारंभ अवसर पर भगवान का विशेष श्रृंगार, इत्र वर्षा और 56 भोग की भव्य झांकी सजाई गई।