[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिलानी में बिजली का तार गिरने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने की लाइन हटाने की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

पिलानी में बिजली का तार गिरने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने की लाइन हटाने की मांग

डीजे से सामान उतारते समय हुआ हादसा, करंट के कारण बुरी तरह झुलसा

पिलानी : डुलानिया गांव में बुधवार सुबह दर्दनाक हादसे में डीजे ऑपरेटर रिंकू पूनिया (32) की मौत हो गई। सुबह करीब 10:30 बजे रिंकू पिकअप गाड़ी से डीजे का सामान उतार रहे थे, तभी ऊपर से गुजर रही 11 केवी हाई वोल्टेज लाइन का तार टूटकर उन पर गिर पड़ा।

करंट लगते ही उनके कपड़ों में आग लग गई और डीजे का कुछ हिस्सा भी जल गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत बिजली सप्लाई बंद करवाई और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन गंभीर रूप से झुलसे रिंकू को अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

रिंकू 2012 से डीजे व्यवसाय में थे और खेती का काम भी करते थे। उनके परिवार में पत्नी अनीता, 6 वर्षीय बेटा प्रतीक, मां शकुंतला देवी और आर्मी में तैनात छोटे भाई सुधीर हैं। पिता का निधन तीन साल पहले हो चुका है।

ग्रामीणों का कहना है कि यह हाई वोल्टेज लाइन घरों के बेहद पास से गुजरती है और पहले भी इसकी शिकायत की जा चुकी है। हादसे के बाद ग्रामीणों ने लाइन को घरों से दूर शिफ्ट करने की मांग उठाई है।

Related Articles