पिलानी में बिजली का तार गिरने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने की लाइन हटाने की मांग
डीजे से सामान उतारते समय हुआ हादसा, करंट के कारण बुरी तरह झुलसा

करंट लगते ही उनके कपड़ों में आग लग गई और डीजे का कुछ हिस्सा भी जल गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत बिजली सप्लाई बंद करवाई और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन गंभीर रूप से झुलसे रिंकू को अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
रिंकू 2012 से डीजे व्यवसाय में थे और खेती का काम भी करते थे। उनके परिवार में पत्नी अनीता, 6 वर्षीय बेटा प्रतीक, मां शकुंतला देवी और आर्मी में तैनात छोटे भाई सुधीर हैं। पिता का निधन तीन साल पहले हो चुका है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह हाई वोल्टेज लाइन घरों के बेहद पास से गुजरती है और पहले भी इसकी शिकायत की जा चुकी है। हादसे के बाद ग्रामीणों ने लाइन को घरों से दूर शिफ्ट करने की मांग उठाई है।
जनमानस शेखावाटी भारत का सर्वश्रेष्ठ उभरता हुआ हिंदी न्यूज़ चैनल हैं। खबरों में निरंतरता निष्पक्षता और निडरता हमारा मूल मंत्र है। जनमानस शेखावाटी चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रैकिंग न्यूज़ के लिये बने रहें एवं यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज को लाइक, सब्सक्राइब एवं शेयर करें साथ ही गूगल प्ले स्टोर से आप हमारा जनमानस शेखावाटी ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
Copyright © 2025 janmanasshekhawati.com – All Rights Reserved | Designed by csskart.com
WhatsApp us