चिड़ावा के सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ाने पर जोर:शिक्षा विभाग की बैठक में सीबीईओ ने दिए पोषाहार सुधार और पेड़ लगाने के निर्देश
चिड़ावा के सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ाने पर जोर:शिक्षा विभाग की बैठक में सीबीईओ ने दिए पोषाहार सुधार और पेड़ लगाने के निर्देश

चिड़ावा : चिड़ावा शहर की पंचायत समिति सभागार में शिक्षा विभाग की निष्पादन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सीबीईओ डॉ.उमाकांत झाझड़िया ने की। बैठक में ब्लॉक के सरकारी स्कूलों के संस्था प्रधानों ने भाग लिया। बैठक में डॉ. झाझडिया ने संस्था प्रधानों को सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने स्थिति में सुधार के लिए अधिक प्रयास करने का आह्वान किया। स्कूलों में पाठ्य पुस्तक वितरण की स्थिति पर भी चर्चा हुई।
सीबीईओ ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के बारे में भी बात की। उन्होंने निर्धारित लक्ष्यों को हासिल करने के लिए पेड़ लगाने के निर्देश दिए। साथ ही एसडीएमसी समिति से संबंधित मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया। डॉ. झाझडिया ने सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूलों में पोषाहार की गुणवत्ता बेहतर रखने पर भी बल दिया। झाझडिया ने हाल में कुछ जर्जर भवनों वाली स्कूलों में नए भवन निर्माण को लेकर भी समीक्षा की। बैठक में एसीबीईओ सुरेश पायल, रणसिंह लांबा, प्रदीप मोदी, नीरज सिहाग, सुशील शर्मा, आभा शर्मा, महेश चंदेलिया, वेद प्रकाश सैनी, चंद्रपाल सहित अन्य कई संस्था प्रधान और शिक्षा विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।