चिड़ावा में दो बाइकों की भीषण भिड़ंत में घायल युवक ने झुंझुनूं ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ा
चिड़ावा में दो बाइकों की भीषण भिड़ंत में घायल युवक ने झुंझुनूं ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ा

चिड़ावा : कस्बे में शनिवार रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक युवक की जान चली गई। यह हादसा सैनी धर्मशाला के पास रात करीब आठ बजे हुआ, जब दो बाइकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में वार्ड नंबर 2 निवासी राधेकांत सैनी, पुत्र रामेश्वर सैनी गंभीर रूप से घायल हो गया।
दुर्घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल राधेकांत को चिड़ावा के एक निजी अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के दौरान उसकी हालत बेहद नाजुक बताई गई। डॉक्टरों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे झुंझुनूं रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत होq गई। झुंझुनूं के एक निजी अस्पताल में उसे मृत घोषित किया गया।
इसके बाद राधेकांत का शव वापस चिड़ावा लाया गया और रात को राजकीय उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया। सूचना मिलने पर चिड़ावा थाने से हेड कांस्टेबल मंजू उप जिला अस्पताल पहुंचीं और पूरे मामले की प्रारंभिक जांच की।
घटना की जानकारी मिलते ही चिड़ावा नगर पालिका अध्यक्ष सुमित्रा सैनी भी अस्पताल पहुंचीं और मृतक के परिजनों से मिलकर संवेदनाएं व्यक्त कीं। इस हादसे से इलाके में शोक का माहौल व्याप्त है।