शिक्षा ही विकास का मार्ग – डाॅ दयाशंकर जांगिड
शिक्षा ही विकास का मार्ग - डाॅ दयाशंकर जांगिड

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : रामदेवरा स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में गुरुवार को मेधावी विद्यार्थी सम्मान व नोटबुक वितरण कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ दयाशंकर जांगिड ने कहा कि शिक्षा ही मनुष्य, समाज व देश के विकास का मार्ग प्रशस्त करती है। आज के युवा भावी देश को विश्व गुरू बनायेंगे। विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य बनाकर शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए। शिक्षकों को चाहिए कि वे अपने विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए भरपूर मेहनत करें। संस्कारवान बनायें ताकि आने वाले वर्षो में वे आदर्श पुरूष बन सकें। आज के समय गरीब भी शिक्षा लेकर उन्नति कर सकता है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रियंक चैखानी ने कहा कि कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा अनिवार्य है। यही समय है कि छात्र तीन चार घंटे घर पर पढ़े। नियमित स्कूल मे आयें, झूठ न बोले और आदर्श विद्यार्थी बनकर देश की उन्नति में सहयोग करें।कार्यकम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए स्काउट गाइड के प्रधान मुरलीमनोहर चौबदार ने विद्यार्थियों को दिनचर्या के बारे मे जानकारी दी। शिक्षाविद रामावतार सबलानिया ने स्वागत करते हुएअतिथियों का सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया। प्रियंक चोखानीगैस एजेन्सी द्वारा सभी छात्रों को पासबुक वितरित की गई। डाॅ दयाशंकर जांगिड परिवार द्वारा छात्रों का प्रतीक चिंह प्रदान किए गए। मंच पर अध्यक्ष दौलतराम गुजराती, इन्द्राज पंवार आदि भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में अध्यापक नवीन कुमार, प्रकाश चंद सैनी, ओमप्रकाश, राजबाला, रचना, चंचल, सुनीता बेनीवाल सहित स्कूल स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन स्कूल के प्रधानाध्यापक सुरेन्द्र कुमार ने किया।