चेतना संस्था व जन मंगल सेवा संस्थान का स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न
चेतना संस्था व जन मंगल सेवा संस्थान का स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : चेतना सामाजिक एवं साहित्यिक संस्था तथा जन मंगल सेवा संस्थान के स्थापना दिवस समारोह का आयोजन गुरुवार को उत्साह और गरिमामय वातावरण में किया गया। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।
इस विशेष अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष झुंझुनूं हर्षिनी कुलहरि, उनके माता-पिता, डॉ. अरविंद वशिष्ठ और रामावतार सबलानिया का माला, साफा, श्रीफल व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान “लोकमाता हेतु नवनिर्मित पाकशाला” का उद्घाटन भी किया गया ।
मंच पर समाजसेवी कैलाश चोटिया, दयाशंकर जांगिड़ और प्रवीण खंडेलवाल सहित अन्य विशिष्टजन उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष हर्षिनी कुलहरि ने अपने संबोधन में धर्म, संस्कृति और संस्कारों की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि “संस्थाओं द्वारा किया जा रहा सामाजिक कार्य समाज को जोड़ने और जागरूक करने का सशक्त माध्यम बन रहा है।”
समारोह में सज्जन जोशी, सुरेश जांगिड़, श्रीकांत पारीक, संजय बसोतिया, भंवर सिंह, रामकृष्ण, मुरली मनोहर चौबदार, अनिल शर्मा, सुरेश सोनी, भंवरलाल जांगिड़, योगेंद्र मिश्रा, सौरभ इंदौरिया, विजय सोती, आरसी शर्मा, रमाकांत सोनी, पूरणमल सैनी, रतन समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम संयोजक ठाकुर आनंदसिंह शेखावत ने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए संस्था की आगामी योजनाओं की जानकारी दी ।