नाबालिग के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़:मां की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज, घटना के समय अकेली थी पीड़िता
नाबालिग के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़:मां की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज, घटना के समय अकेली थी पीड़िता

चूरू : चूरू के रतनगढ़ थाना क्षेत्र में एक गांव की नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पुलिस ने नाबालिग की मां की रिपोर्ट पर एक व्यक्ति के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है। रतनगढ़ थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत ने बताया कि घटना मंगलवार की है। पीड़िता की मां खेत गई थी और घर पर उसकी 16 वर्षीय बेटी और 10 वर्षीय बेटा थे। बेटा खेलने के लिए बाहर चला गया था। इस दौरान लड़की घर में अकेली थी और बाथरूम में कपड़े धो रही थी।
इसी समय गांव का एक व्यक्ति घर में घुस आया और नाबालिग का हाथ पकड़कर उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। आरोपी ने नाबालिग के साथ रेप का प्रयास किया। जब लड़की ने विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी, जिससे वह डर गई। इसी बीच पीड़िता की मां खेत से घर लौट आई। उसे देखकर आरोपी वहां से भाग गया। पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।