सादुलपुर तहसीलदार ऑफिस की छत का गिरा मलबा:अफरा-तफरी का माहौल, जर्जर बिल्डिंग में रोजाना सैकड़ों लोगों का आवागमन
सादुलपुर तहसीलदार ऑफिस की छत का गिरा मलबा:अफरा-तफरी का माहौल, जर्जर बिल्डिंग में रोजाना सैकड़ों लोगों का आवागमन

सादुलपुर : गुरुवार को तहसीलदार कार्यालय की छत का मलबा अचानक गिर जाने से दफ्तर में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि छत का करीब एक से डेढ़ फीट एक हिस्सा ही गिरा, लेकिन इससे पूरे ऑफिस में कर्मचारियों में डर फैल गया। तहसील कार्यालय की इमारत लंबे समय से जर्जर हालत में है। सभी कमरों की छतों में नमी और दरारें दिखाई दे रही हैं। रोजाना सैकड़ों लोग यहां अपने काम से आते हैं। ऐसे में किसी भी समय बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है।

प्रत्यक्षदर्शी फैसल फड़खानी ने बताया- गुरुवार सुबह करीब 11 बजे वे काम से तहसील कार्यालय आए थे। उसी दौरान सामने अचानक छत का मलबा गिरा, जिससे सभी लोग सहम गए। कुछ देर बाद पास के जमादार कक्ष की छत का भी हिस्सा नीचे गिर गया।
पहले भी की गई है शिकायत, कार्रवाई नहीं हुई
धीरज झझड़िया ने बताया कि जर्जर इमारत की स्थिति को लेकर उच्च अधिकारियों को पहले ही लिखित सूचना भेजी जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। बरसात के मौसम में इसी जर्जर भवन में कार्यालय चलाना अधिकारियों और आमजन दोनों के लिए खतरे से खाली नहीं है। घटना के बाद सुरक्षा के मद्देनजर तहसीलदार कार्यालय के एक तरफ स्थित गेट को बंद कर ताला लगा दिया गया।