बड़े पेड़ों की आड़ में गांजे की खेती:पुलिस ने 53.380 किलोग्राम पौधे जप्त किए,खेत मालिक फरार
बड़े पेड़ों की आड़ में गांजे की खेती:पुलिस ने 53.380 किलोग्राम पौधे जप्त किए,खेत मालिक फरार

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
सीकर : सीकर की रानोली,खाटूश्यामजी सदर और डीएसटी टीम ने संयुक्त रूप से NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने गांजे के 802 हरे पौधे जप्त किए हैं।जिनका कुल वजन 53.380 किलोग्राम है। हालांकि आरोपी खेत मालिक फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
खाटूश्यामजी सदर पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर कैलाश चंद यादव ने बताया कि उन्हें रानोली पुलिस थाने के ASI नरेंद्र कुमार के जरिए सूचना मिली कि शेरपुरा गांव में शंकरलाल मुवाल पुत्र नाथूराम मुवाल ने अपने खेत में बड़े पेड़-पौधों और हरे घास की आड़ में गांजे के पौधे उगाए हुए हैं। इस सूचना पर डीएसटी,रानोली और खाटूश्यामजी सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जहां से पुलिस को 802 गांजे के हरे पौधे लगे हुए मिले। जिन्हें पुलिस ने उखाड़कर जप्त कर लिया।
हालांकि खेत मालिक मौके से पहले ही फरार हो गया। सब इंस्पेक्टर कैलाश चंद यादव ने बताया कि आरोपी खेत मालिक के द्वारा बड़े पेड़-पौधों की आड़ में गांजे के पौधे उगाए हुए थे। आरोपी ने एरिया में तारबंदी भी की हुई थी। आरोपी की गिरफ्तारी डीएसटी टीम के कांस्टेबल सुभाष की अहम भूमिका रही। इसके अतिरिक्त डीएसटी टीम के इंचार्ज वीरेंद्र यादव,कांस्टेबल हरीश सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।