[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बाइक की चेन निकली, अनियंत्रित होकर फिसली:कारीगर की सिर में चोट लगने से मौत, रिश्तेदार को छोड़कर लौट रहे थे घर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बाइक की चेन निकली, अनियंत्रित होकर फिसली:कारीगर की सिर में चोट लगने से मौत, रिश्तेदार को छोड़कर लौट रहे थे घर

बाइक की चेन निकली, अनियंत्रित होकर फिसली:कारीगर की सिर में चोट लगने से मौत, रिश्तेदार को छोड़कर लौट रहे थे घर

झुंझुनूं : झुंझुनूं के ताल निवासी 40 वर्षीय मोहम्मद हुसैन की चिड़ावा बाइपास पर रविवार रात हादसे में मौत हो गई। वह पिलानी के पास नूंद गांव से रिश्तेदार को छोड़कर लौट रहे थे। रात 9:30 बजे मेला ग्राउंड के पास उनकी बाइक की चेन निकल गई। इससे बाइक असंतुलित हो गई और वह सिर के बल गिर पड़े।

कैम्पर में सवार कुछ युवकों ने घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़े मोहम्मद को देखा। उन्होंने तुरंत चिड़ावा के उप जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर नितेश जांगिड़ ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सीआई आशाराम गुर्जर और एएसआई कैलाश कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। बाइक पर न तो किसी वाहन की टक्कर के निशान मिले और न ही कोई हिस्सा टूटा हुआ था। पुलिस को केवल बाइक की चेन निकली हुई मिली।

मृतक का शव चिड़ावा उप जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा गया है। आज सुबह परिजनों की सहमति से पोस्टमॉर्टम किया गया। जिसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। मोहम्मद हुसैन रंग-रोगन का काम करते थे। उनके परिवार में पत्नी के अलावा 16 वर्षीय बेटा और 11 वर्षीय बेटी हैं।

Related Articles