[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सुजानगढ़ के रहमतनगर में जलभराव से मकानों को खतरा:लोगों ने थाने और सभापति आवास पर किया प्रदर्शन, कहा- कोई हमारी सुनवाई नहीं कर रहा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुजानगढ़

सुजानगढ़ के रहमतनगर में जलभराव से मकानों को खतरा:लोगों ने थाने और सभापति आवास पर किया प्रदर्शन, कहा- कोई हमारी सुनवाई नहीं कर रहा

सुजानगढ़ के रहमतनगर में जलभराव से मकानों को खतरा:लोगों ने थाने और सभापति आवास पर किया प्रदर्शन, कहा- कोई हमारी सुनवाई नहीं कर रहा

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ के जमालपुरा क्षेत्र के रहमत नगर के लोगों ने शनिवार को पानी भराव की समस्या को लेकर सुजानगढ़ कोतवाली थाने और नगर परिषद सभापति आवास पर प्रदर्शन किया। महिलाओं समेत बड़ी संख्या में पीड़ित लोग नारेबाजी करते कोतवाली थाने पहुंचे।

जहां उन्होंने बताया कि उनके घरों में पिछले काफी दिनों से पानी भरा हुआ है। जिससे उनके घर गिर सकते हैं। महिलाओं ने बताया कि मकानों में दरारें आ जाने से उनको और उनके बच्चों की जान को खतरा हो सकता है। लोगों ने बताया कि उनके क्षेत्र में पानी निकालने वाले पंप ठीक से काम नहीं कर रहे हैं। इस पर थानाधिकारी ने कांग्रेस नेता इदरीश गौरी व नगर परिषद के अधिकारियों से बात की और जल्दी ही समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद पार्षद प्रतिनिधि जावेद खींची ने विधायक मनोज मेघवाल को भी फोन कर रहमत नगर के हालात बताए।

नगर परिषद में छुट्टी होने के कारण रहमत नगर वासी जावेद खींची के साथ अपनी समस्या को लेकर सभापति नीलोफर गौरी के आवास पर भी पहुंचे, लेकिन उनसे मिलने कोई बाहर नहीं आया। जिस पर लोग नाराज नजर आए।

यह है समस्या

दरअसल रहमत नगर जमालपुरा चुरू जिले के आखिरी छोर पर नागौर जिले की सीमा में बसा हुआ है, जो लाडनूं तहसील की खानपुर ग्राम पंचायत और सुजानगढ़ नगर परिषद दोनों में आता है। सुजानगढ़ क्षेत्र के कई इलाकों का बरसाती पानी इस तरफ निकाला जाता है। निचला इलाका होने के कारण पानी ज्यादा आने पर यहां के घर पानी में डूब जाते हैं।

यहां के लोगों की मांग है कि इस तरफ आने वाले पानी का रास्ता बदल कर दूसरी तरफ निकाला जाए। रहमत नगर के गुस्साए लोगों ने कुछ दिन पहले इस पानी का रास्ता भी जाम कर दिया था। जिसके कारण कई तिरपाल के गोदामों में पानी भर गया था। प्रशासन की ओर से तीन दिन में समाधान के आश्वासन के बाद रास्ता खोला गया था। लेकिन अभी तक इनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ।

Related Articles