जांगिड़ महासभा पिलानी तहसील कार्यकारिणी का शपथग्रहण:नई टीम ने कुरीतियों को त्याग कर समाज सुधार का लिया संकल्प, महिला प्रकोष्ठ सहित कई पदों पर हुई नियुक्तियां
जांगिड़ महासभा पिलानी तहसील कार्यकारिणी का शपथग्रहण:नई टीम ने कुरीतियों को त्याग कर समाज सुधार का लिया संकल्प, महिला प्रकोष्ठ सहित कई पदों पर हुई नियुक्तियां

पिलानी : राजगढ़ रोड स्थित विश्वकर्मा मंदिर में अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा की तहसील कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेश जांगिड़ ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में महासभा के राजनीतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनरूप जांगिड़ उपस्थित रहे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में दिल्ली महासभा के उपप्रधान कन्हैयालाल जांगिड़ और महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष अनिता जांगिड़ समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती और भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और पूजन से हुई।
जयप्रकाश जांगिड़ देवरोड़ को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी
तहसील अध्यक्ष मामचंद सोनानिया द्वारा गठित नई कार्यकारिणी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। कार्यकारिणी में बनारसीलाल जांगिड़ और मुकुंदाराम जांगिड़ को संरक्षक नियुक्त किया गया। शर्मिला जांगिड़ को महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष तथा बनवारीलाल जांगिड़ को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया।
इसके अलावा दिलीप जांगिड़ डुलानिया, दिनेश जांगिड़ और अजनेश जांगिड़ को उपाध्यक्ष, रामनिवास जांगिड़ को महामंत्री, महेश जांगिड़ जीणी को मंत्री और अनिल जांगिड़ को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। वहीं महावीर प्रसाद जांगिड़ को संगठन मंत्री, सुरेंद्र जांगिड़ बनगोठड़ी को प्रचार मंत्री और जयप्रकाश जांगिड़ देवरोड़ को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई।
समारोह में सूरजगढ़, मंडावा, नवलगढ़, झुंझुनू और चिड़ावा से अनेक समाजसेवी और पदाधिकारी उपस्थित रहे। वक्ताओं ने समाज में व्याप्त कुरीतियों के उन्मूलन और सामाजिक जागरूकता बढ़ाने पर बल दिया।
कार्यक्रम का संचालन रामनिवास जांगिड़ ने किया, तथा तहसील अध्यक्ष मामचंद सोनानिया ने सभी अतिथियों और सहभागियों का आभार व्यक्त किया।