सरकारी स्कूल के स्टाफ ने जरूरतमंद परिवार की मदद कि:11 हजार रुपए की आर्थिक सहायता और छात्रा की संपूर्ण पढ़ाई का उठाया जिम्मा
सरकारी स्कूल के स्टाफ ने जरूरतमंद परिवार की मदद कि:11 हजार रुपए की आर्थिक सहायता और छात्रा की संपूर्ण पढ़ाई का उठाया जिम्मा

पिलानी : झुंझुनूं जिले के पिलानी ब्लॉक स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल, बेरी में कार्यरत शिक्षकों ने सराहनीय पहल की है। टीचरों ने स्कूल में अध्ययनरत चार छात्राएं प्रियांशु, प्रिया, सपना और पलक के पिता राजेन्द्र सिंह के निधन के बाद परिवार की मदद करने का फैसला लिया है। बता दें कि राजेन्द्र सिंह के असमय निधन के बाद परिवार की बदली परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए स्कूल स्टाफ ने आपसी सहयोग से उनकी पत्नी सुमन को 11,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की। वहीं स्कूल में कार्यरत शिक्षिका अंजना ने 9वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्रा पलक की आगामी संपूर्ण शिक्षा का खर्च स्वयं उठाने की जिम्मेदारी ली है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा से जुड़ी कोई भी कठिनाई छात्रा के भविष्य में आड़े नहीं आएगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य बलवान सिंह ने इस नेक कार्य पर खुशी जताते हुए समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास समाज के लिए प्रेरणादायक हैं और मानवीय संवेदनाओं को दर्शाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे कार्य न सिर्फ जरूरतमंद परिवारों को संबल देते हैं, बल्कि समाज में एकजुटता और सहयोग की भावना को भी मजबूत करते हैं।