मंड्रेला में गौवंश तस्करी की सूचना पर एक्टिव हुई गौरक्षा दल की टीम ने मांस से भरा कंटेनर पकड़ा, पुलिस से की जांच की मांग
मंड्रेला में गौवंश तस्करी की सूचना पर एक्टिव हुई गौरक्षा दल की टीम ने मांस से भरा कंटेनर पकड़ा, पुलिस से की जांच की मांग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
मंड्रेला : झुंझुनूं जिले के मंड्रेला कस्बे में बुधवार देर रात को गौवंश तस्करी की आशंका के बीच गौरक्षा दल की टीम द्वारा राजगढ़ बाईपास के तिग्यास जाने वाले रास्ते पर मांस से भरा एक कंटेनर पकड़ा गया। गौरक्षा दल ने इस कंटेनर को मंड्रेला पुलिस के सुपुर्द करते हुए इसमें मौजूद मांस की जांच की मांग की है। वहीं पकड़े गए कंटेनर पर on army सप्लाई का पोस्टर लगा हुआ था और कंटेनर जयपुर से पंजाब के अमृतसर जा रहा था। बरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
गौरक्षा दल के स्थानीय सदस्य लोकेश सिंह निर्वाण ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गोवंश से भरी गाड़ी मंड्रेला क्षेत्र से होकर गुजर रही है। टीम ने पीछा किया, लेकिन संदिग्ध गाड़ी कच्चे रास्तों से निकलकर ओझल हो गई। इसी दौरान उन्हें एक अन्य संदिग्ध कंटेनर नजर आया, जिसे रोककर पुलिस को सौंप दिया गया। इस दौरान मंड्रेला थाने में बड़ी संख्या में गौरक्षक पहुंचे थे।
गौरक्षकों का कहना है कि कंटेनर में मांस भरा हुआ था, जिसकी जांच करवाना आवश्यक है, खासतौर पर सावन जैसे पवित्र माह में। उन्होंने आशंका जताई कि इसमें अवैध मांस या गौवंश से जुड़ी सामग्री हो सकती है। गौरक्षक अजीत कस्वां ने बताया कि झुंझुनूं और सीमावर्ती चूरू जिले में लगातार गौरक्षा टीमें तस्करी रोकने के लिए निगरानी कर रही हैं। उन्होंने भी प्रशासन से मामले की गंभीरता से जांच करने की अपील की है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि पशु चिकित्सकीय टीम की मदद से कंटेनर में भरे मांस के नमूने लेकर परीक्षण कराया जाएगा और जांच रिपोर्ट के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।