जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, परस्पर मुकदमे दर्ज
जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, परस्पर मुकदमे दर्ज
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
रींगस : सीकर जिले के रींगस थानांतर्गत गांव आभावास की ढाणी कालीरावणा वाली में जमीनी विवाद को लेकर भाइयों में खूनी संघर्ष हुआ जिसमें एक जना गंभीर घायल हो गया। घायल को रींगस के राजकीय उप जिला अस्पताल लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया। मारपीट में दो महिलाओं को भी चोट आई जिन्हें उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। गौरतलब है कि गिरधारी कालीरावणा पुत्र जीवन राम जाट निवासी आभावास ने पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया जिसमें बताया गया कि वह अपने भाई रामदेव के साथ खेत में काम कर रहे थे बाजरे की फसल बो रखी थी, जिस पर जबरन कब्जा करने की नीयत से मोटूराम पुत्र जीवन राम, लक्ष्मी देवी, रामधन, गोदी देवी, छोटू राम पुत्र झाबरमल, बलबीर पुत्र मोटू राम आदि एकराय होकर आए। छोटू राम व बलवीर दोनों दो ट्रैक्टरों से बाजरे की फसल को ट्रैक्टर के पीछे लगे हेरा से काटने लगे तो रामदेव ने उनको बाजरे की फसल को काटने का विरोध किया तो उक्त लोगों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की और इसी दौरान बलवीर ने रामदेव के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। जिससे रामदेव गंभीर रूप से घायल हो गया। रामदेव को घायलावस्था में रींगस के राजकीय उप जिला अस्पताल लाया गया। जहां से रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान चिकित्सकों ने बताया कि रामदेव के अंदरुनी चोट लगने के कारण उसकी छह-सात पसलियां टूट गई। वहीं दूसरे पक्ष के मोठूराम ने भी मारपीट का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।