बारिश के पानी में खड़ी बच्ची बोली-‘नेताजी तुम मौज करो’:स्कूल से घर आते बनाया था विडिओ, डोटासरा बोले- पानी निकासी का काम शुरू करवा दिया है
बारिश के पानी में खड़ी बच्ची बोली-'नेताजी तुम मौज करो':स्कूल से घर आते बनाया था विडिओ, डोटासरा बोले- पानी निकासी का काम शुरू करवा दिया है

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
लक्ष्मणगढ़ : ‘नेताजी तुम मौज करो, हम तुम्हारे साथ हैं …’ हाल में ये कटाक्ष एक स्कूली छात्रा ने सभी नेताओं पर किया था। वीडियो में छात्रा बारिश के घुटनों तक भरे पानी से होकर गुजरती दिखी थी। उसने अपने गांव में जलभराव की समस्या को लेकर नेताओं पर तंज किया था।
सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आज छात्रा और उसके गांव के लोगों से मुलाकात की। इस दौरान डोटासरा ने पानी निकासी के लिए तुरंत काम शुरू करवाया। इसके अलावा विधायक कोटे से जनरेटर के लिए पैसे भी दिए। पानी निकासी के लिए नाली निर्माण का भी आश्वासन दिया है।

बारिश के पानी के बीच में बनाया वीडियो
इस छात्रा का नाम शिवानी है, जो सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ के गाड़ोदा गांव की रहने वाली है। सरकारी स्कूल में 9वीं की छात्रा है। 9 जुलाई को लक्ष्मणगढ़ में जोरदार बारिश हुई थी। छुट्टी के बाद दोपहर एक बजे स्कूल से घर आते हुए गांव के ब्राह्मणों का मोहल्ला में भरे पानी के बीच से होकर निकल रही थी। इस दौरान गांव के लोगों ने वीडियो बनाया था। तब शिवानी ने नेताओं पर तंज कसा था। उसने खराब जनरेटर और बिजली के डीपी जैसी सुरक्षा जोखिमों को भी उजागर किया।
शिवानी ने वीडियो में नेताओं पर कटाक्ष कर कहा था-
(जनता) की शक्ल नेताओं जैसी ही हो गई है। ‘नेताजी तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं।’ अरे, किस चीज का संघर्ष, वह लोग (नेता) तो एसी में बैठे रहते हैं। संघर्ष खुद करो, यह बात कब समझ में आएगी।
शिवानी ने पानी में चलते हुए जरनेटर की और इशारा करते कहा था-
‘विकास के नाम पर एक खटारा जरनेटर रख रखा है। यह न तो चलता है और न हलता है। ‘
इसके बाद एक ट्रांसफार्मर की ओर हाथ करते कहा था-
‘पानी में एक डीपी लगी हुई है, नेताजी के भले चाहे कोई मरे, चाहे कोई जिए। नेताजी तुम मौज करो हम तुम्हारे साथ हैं।’
वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने पर बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर बहस छिड़ गई। शिवानी के पिता सीताराम प्रजापत गांव में टाइल्स लगाने का काम करते हैं। शिवानी का एक छोटा भाई भी है, जो 6वीं कक्षा में पढ़ता है। शिवानी का वीडियो उसी दिन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
डोटासरा ने शिवानी का किया ‘धन्यवाद’
वीडियो पीसीसी चीफ ने भी देखा। उन्होंने गांव के लोगों और छात्रा को आज मिलने बुलाया। सभी ने सीकर स्थित डोटासरा के ऑफिस में मुलाकात की।
इस मौके पर डोटासरा ने कहा- बेटी शिवानी को धन्यवाद कि, इसने इस समस्या को उजागर किया। हमें खुशी हुई कि ऐसे ही हमारे बेटे-बेटियां जनसमस्याओं को लेकर हमारे तक आएंगे। हम उसका निश्चित रूप से समाधान करेंगे। मैं धन्यवाद देता हूं।
सोशल मीडिया पर यूजर्स के कमेंट
डोटासरा की कार्रवाई पर सोशल मीडिया पर भी बहस छिड़ गई। कुछ यूजर्स ने इसे चुनावी वादों और जमीनी हकीकत के बीच का अंतर बताया। एक यूजर ने लिखा- शिवानी की हिम्मत ने दिखाया कि एक आवाज बदलाव ला सकती है। वहीं, कुछ ने सवाल उठाया कि बुनियादी सुविधाएं पहले क्यों नहीं मुहैया करवाई गईं।