रामलाल शिक्षण संस्थान अलसीसर की तीन छात्राओं को स्कूटी से सम्मानित किया गया
रामलाल शिक्षण संस्थान अलसीसर की तीन छात्राओं को स्कूटी से सम्मानित किया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर
अलसीसर : रामलाल शिक्षण संस्थान अलसीसर की तीन मेधावी छात्राओं को कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत स्कूटी प्रदान की गई है। इनमें तरन्नुम सय्यद पुत्री मोहम्मद तौफीक सय्यद, झुंझुनूं, मोनिका पुत्री मांगीलाल सांखू फोर्ट और सानिया अहमद खान पुत्री मोहम्मद इस्माईल कायमसर है। राजस्थान सरकार की इस योजना के तहत इन छात्राओं को उनकी 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए यह पुरस्कार दिया गया। तीनों छात्राएं, जो अब कॉलेज में पढ़ रही हैं, अपने स्कूल लौटीं, जहां संस्था निदेशक मनफूल सिंह और स्टाफ ने उनका भव्य स्वागत और सम्मान किया। इस समारोह ने न केवल इन छात्राओं की उपलब्धियों को सराहा, बल्कि अन्य छात्र – छात्राओं के लिए भी प्रेरणा का काम किया।