भारतीय किसान संघ की सभा में गुलाबपुरा क्षेत्र की समिति का हुआ गठन
भारतीय किसान संघ की सभा में गुलाबपुरा क्षेत्र की समिति का हुआ गठन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : भरत सिंह कटारिया
ककराना : भारतीय किसान संघ तहसील उदयपुरवाटी की ग्राम पंचायत ककराना क्षेत्र में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ढहर ककराना स्कूल प्रांगण में रविवार सांयकाल 5:15 बजे से आयोजित सभा में गुलाबपुरा क्षेत्र इकाई का गठन किया गया। सभा का आयोजन माला राम सैनी जांटवाला की अध्यक्षता किया। मुख्य अतिथि भारतीय किसान संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख दिनेश कुमार गोरसिया, विशिष्ट अतिथि जिला धर्म जागरण प्रमुख राम सिंह शेखावत, तहसील प्रचार प्रमुख नागर मल सैनी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गुढ़ा खंड बौध्दिक प्रमुख प्रकाश चंद सैनी थे। सभा को गोरसिया ने अपने उद्बोधन में जैविक खेती, गोमाता, नशा मुक्ति, प्लास्टिक से मुक्त, पर्यावरण संरक्षण व राष्ट्र ही सर्वोपरि है जैसे विषयों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी । इसके बाद गुलाबपुरा इकाई का सर्वसम्मति से गठन किया गया जिसमें फूलचंद टाक को अध्यक्ष, भादर राम सैनी मंत्री, रामलाल को युवा प्रमुख, वेदप्रकाश तूराला को सुरक्षा प्रमुख, महावीर प्रसाद बांकली को स्वच्छता प्रमुख, बनवारीलाल सैनी को गौसेवा प्रमुख, महावीर प्रसाद मास्टर को पर्यावरण प्रमुख, जेपी सैनी को जल संरक्षण प्रमुख, ग्यारसी लाल खटाणा को गौ आधारित जैविक खेती प्रमुख ।सेडू राम सैनी को व्यसन मुक्ति प्रमुख, और संतोष देवी को महिला प्रमुख बनाया गया है । सभा में सुरेश कुमार खेताला, खेमाराम,नकुलाराम,जगुराम डुढाणी,म्हाली राम, राकेश कुमार कलाला, दिनेश तुराला,राहुल कुमार, पार्थ सैनी आदि किसान उपस्थित रहे।