[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अग्रवाल समाज समिति झुंझुनू के तत्वाधान में 2100 पौधे वितरण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अग्रवाल समाज समिति झुंझुनू के तत्वाधान में 2100 पौधे वितरण

अग्रवाल समाज के होनहार विद्यार्थियों को मिलेगी स्कॉलरशिप-अध्यक्ष गणेश हलवाई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : अग्रवाल समाज समिति के नव नियुक्त अध्यक्ष गणेश हलवाई ने आने वाले अपने कार्यकाल की रूपरेखा तैयार करते हुए कहा है कि अग्रवाल समाज के जरूरतमंद विद्यार्थियों को अब आर्थिक सहायता के लिए भटकना नहीं पड़ेगा उन्हें भामाशाहों के सहयोग से स्कॉलरशिप प्रदान करने की बात कही ताकि वे आर्थिक परेशानी की वजह से शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने में कमजोरी महसूस ना करें अध्यक्ष हलवाई ने कहा कि समाज में ऐसी लड़कियों की शादी करवाने में भी हम मदद करेंगे जिसकी पारिवारिक आर्थिक स्थिति कमजोर हो उन्होंने कहा कि हमारा समाज देश की राजनीति में भी सबसे ज्यादा सहयोग करता है तो क्यों ना हम समाज के कमजोर वर्ग को ऊंचा उठाने में भी मदद करें अग्रवाल समाज समिति की ओर से वर्षा ऋतु सावन माह के उपलक्ष्य में शनिवार को विवेक केजरीवाल पुत्र ओमप्रकाश केजरीवाल, नवीन केजरीवाल, जय बजरंग टिंबर एवं हार्डवेयर मर्चेंट-झुंझुनूं के सहयोग से 2100 पौधों का वितरण अग्रवाल समाज समिति झुंझुनूं के तत्वाधान में अग्रसेन भवन मे वितरित किये गये।

अध्यक्ष गणेश हलवाई ने बताया कि आशीष तुलस्यान व उनकी टीम बधाई की पात्र है जिन्होंने इस पुनीत कार्य मैं पौधा वितरण कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया, वितरण किए गए सभी पौधे फलदार एवं छायादार थे। जिनकी आम आदमी को जरूरत होती है नींबू – 400 पौधे आवला-400 पौधे अमरूद -400 पौधे बिल -400 पौधे मौसमी -300 पौधे मीठा नीम -100 पौधे तुलसी – 100- पौधे-पौधे वितरण स्थल पर कृषि के ज्ञाता जानकारी व्यक्तियों द्वारा पौधारोपण की विधि भी बताई गई उन्होंने कहा कि पौधारोपण से पहले दो बाई दो का खड्डा खोद ले-उसमें गाय या भैंस की देसी गोबर की गली हुई खाद का मिश्रण भर दे-अगर जमीन में कीड़े लगने की संभावना है तो कीटनाशक का छिड़काव कर दें-और पौधारोपण के पश्चात थोड़ा जल छिड़काव कर दें- आंवला और बिल के अलावा सभी पौधे कलमी होंगे-जो वर्ष में दो से तीन बार फल देंगे और 2 से 3 वर्ष में पूर्णतया लग कर तैयार हो जाएंगे।

इस मौके पर उपाध्यक्ष आशीष तुलस्यान, संदीप गोयल मंत्री अजीत राणा सरिया उप मंत्री रवि गुप्ता, लोकेश अग्रवाल कोषाध्यक्ष रितेश सिंघानिया मीडिया से चंद्रकांत बंका ,सपना राणासरिया, उषा केडिया, डॉ. सपना अग्रवाल, निर्मला ढंढारिया, सुप्रिया जालान, पारुल, डॉ भावना अर्चना, महेश टिंबरेवाल अधीक्षण अभियंता Avvnl, ओमप्रकाश केजरीवाल, नवीन केजरीवाल बबीता टिंबरेवाल मंजू केजरीवाल रामादेवी केजरीवाल ममता केजरीवालसंगीता गुप्ता राहुल अग्रवाल, शिवरतन पंसारी, गोपाल जालान, दीपक केडिया जुगल मोदी आदि सभी मौजूद रहे।

Related Articles