[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी में जंगली जानवर का आतंक:एक रात में 5 मवेशियों का शिकार, लेपर्ड होने की आशंका; वन विभाग कर रहा जांच


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी में जंगली जानवर का आतंक:एक रात में 5 मवेशियों का शिकार, लेपर्ड होने की आशंका; वन विभाग कर रहा जांच

खेतड़ी में जंगली जानवर का आतंक:एक रात में 5 मवेशियों का शिकार, लेपर्ड होने की आशंका; वन विभाग कर रहा जांच

खेतड़ी : खेतड़ी के गोगा मंदिर के पास शनिवार रात एक जंगली जानवर ने किसान की बाड़े में बंधे मवेशियों पर हमला कर दिया। हमले में चार मवेशियों की मौत हो गई जबकि एक को उठा ले गया। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने लेपर्ड होने की आशंका जताई है।

घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल से मिले पंजों के निशानों की जांच की और पगमार्क लिए। विभाग ने मवेशियों के पोस्टमॉर्टम के लिए पशु चिकित्सकों की टीम भी मौके पर भेजी।

जानकारी के अनुसार वार्ड 15 निवासी सुनीता देवी के घर के पास बने बाड़े में मवेशी बंधे थे। शनिवार देर रात किसी अज्ञात जंगली जानवर ने बाड़े में घुसकर चार मवेशियों को मार डाला और एक को घसीटते हुए ले गया। सुबह जब सुनीता बाड़े में पहुंची तो मवेशियों के शव देखकर दहशत में आ गई। उसकी आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत वन विभाग को सूचना दी।

ग्रामीणों ने बताया कि इलाके में जंगली जानवरों की आवाजाही लगातार बढ़ रही है। खुले में घूमते इन जानवरों से किसानों के मवेशियों को रोजाना खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की कि पीड़ित महिला को मुआवजा दिया जाए और क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाए।

वनपाल संजय कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही टीम मौके पर पहुंच गई। पगमार्क लिए गए हैं और आशंका है कि यह हमला किसी पैंथर का हो सकता है। जांच जारी है और वन कर्मियों की विशेष ड्यूटी लगाकर जानवर की निगरानी की जा रही है। नियमानुसार पीड़िता को मुआवजा दिलाने के लिए उच्च अधिकारियों से बात की जाएगी। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते प्रभावी कदम नहीं उठाए गए, तो भविष्य में और बड़ी घटनाएं हो सकती हैं।

Related Articles