जगुआर फाइटर जेट का ब्लैक बॉक्स मिला:जांच के बाद होगा हादसे के कारणों का खुलासा, एयरफोर्स के अधिकारी मौके पर मौजूद
जगुआर फाइटर जेट का ब्लैक बॉक्स मिला:जांच के बाद होगा हादसे के कारणों का खुलासा, एयरफोर्स के अधिकारी मौके पर मौजूद

चूरू : चूरू के राजलदेसर थाना इलाके के भाणुदा चारणान गांव में बुधवार को क्रैश हुए जगुआर फाइटर जेट का ब्लैक बॉक्स शनिवार दोपहर करीब एक बजे मिला। सूरतगढ़ और नाल एयरबेस की टीम लगातार सर्च अभियान कर रही थी। ब्लैक बॉक्स को ढूंढने के लिए शनिवार सुबह सात बजे टीम ने सघन सर्च अभियान शुरू किया था। मौके पर एयरफोर्स के बड़े अधिकारी भी मौजूद हैं। जो फाइटर के क्रैश हुए पार्ट का मुआयना कर रहे हैं।
चूरू एसपी जय यादव ने बताया कि क्रैश फाइटर जेट का ब्लैक बॉक्स शनिवार दोपहर मिल गया है। एयरफोर्स के अधिकारियों की ओर से लगातार मौके पर सर्च अभियान चलाया गया था। अब ब्लैक बॉक्स की जांच की जाएगी। जिसमें फाइटर जेट के क्रैश होने का कारण सामने आ जाएगा। बुधवार दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर भाणुदा चारणान गांव के बाहरी क्षेत्र में जगुआर फाइटर जेट क्रैश हो गया था। जिसमें स्कवाड्रन लीडर पायलेट लोकेंद्र सिंह सिंधु और फ्लाइट लेफ्टिनेंट ऋषिराज सिंह शहीद हो गए थे। एयरफोर्स के बड़े अधिकारियों की ओर से अब ब्लैक बॉक्स की जांच की जाएगी।